अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस, 5 पुरुष अभिनेता जिन्होंने गरबा डांस में एनर्जी और स्टाइल से मचा दिया धमाल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 06:14 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर जश्न मनाने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है, अगर उसमें गरबा की धुन न हो? पुलकित सम्राट का हाई-एनर्जी गरबा ट्रैक *"बन पिया"* (फिल्म सुस्वागतं खुशामदीद से) बज रहा हो, तो ये बिल्कुल सही मौका है उन बॉलीवुड एक्टर्स को याद करने का जिन्होंने ऑन-स्क्रीन गरबा वाइब को जबरदस्त अंदाज में पेश किया। पारंपरिक ठुमकों से लेकर मॉडर्न स्वैग तक, ये हैं वो पांच सितारे जिन्होंने गरबा में जान डाल दी अपनी अनमैच्ड एनर्जी और स्टाइल के साथ।

1. सलमान खान
सलमान खान की गरबा परफॉर्मेंस हम दिल दे चुके सनम के गाने *"ढोली तारो"* में आज भी यादगार है। अपनी सहजता, चार्म और एनर्जी के साथ सलमान ने डांस में ग्रेस और मर्दानगी का परफेक्ट मिक्स दिखाया। उनके घूमते स्टेप्स, सिंक्रोनाइज्ड मूव्स और दिल जीत लेने वाली स्माइल ने इस सीक्वेंस को बेहद आकर्षक बना दिया। पारंपरिक और मॉडर्न एलिमेंट्स को मिक्स करने की उनकी काबिलियत ने उनके गरबा मूव्स को भीड़ से अलग बना दिया।

2. रणवीर सिंह
गोलियों की रासलीला राम-लीला में रणवीर सिंह जब स्क्रीन पर आए, तो उनकी बेबाक और हाई-वोल्टेज गरबा परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीत लिया। रंग-बिरंगे पारंपरिक कपड़ों में रणवीर की एनर्जी, मर्दाना अंदाज और असली गुजराती डांस मूव्स *"लहू मुंह लग गया"* में नवरात्रि के जश्न को असली टच देते हैं।

3. कार्तिक आर्यन
सत्यप्रेम की कथा के गाने *"सन सजनी"* में कार्तिक आर्यन ने डांस फ्लोर पर आग लगा दी। पारंपरिक कपड़ों में सजे कार्तिक ने अपने एनर्जेटिक मूव्स और एक्सप्रेशंस से सभी का दिल जीत लिया। उनकी और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री, लाइवली स्टेप्स और परफेक्ट बीट्स ने गरबा की फेस्टिव फील को बेहतरीन ढंग से कैप्चर किया। उनकी परफॉर्मेंस में एक फ्रेश बॉयिश चार्म था जिसने "सन सजनी" को न्यू जेनरेशन का गरबा एंथम बना दिया।

4. आयुष्मान खुराना
ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना ने अपनी एनर्जेटिक गरबा परफॉर्मेंस से सबको चौंका दिया। हमेशा अपनी वैरायटी के लिए जाने जाने वाले आयुष्मान ने नवरात्रि की रंगीन दुनिया में पूरी जान लगा दी। उनके डांस सीक्वेंस में ह्यूमर, डांस और ड्रामा का शानदार फ्यूज़न था — और साथ में पारंपरिक गरबा स्टेप्स के साथ उनके मजेदार एक्सप्रेशंस ने परफॉर्मेंस को खास बना दिया।

5. पुलकित सम्राट
पुलकित सम्राट ने अपने नए गाने *"बन पिया"* (फिल्म सुस्वागतं खुशामदीद से) में गरबा परफॉर्मेंस से स्क्रीन पर नई जान भर दी। आज के दौर में सबसे नैचुरल और डायनामिक डांसर्स में से एक माने जाने वाले पुलकित ने अपनी ग्रेस और परफेक्ट कोऑर्डिनेशन के साथ धमाकेदार डांस मूव्स दिखाए। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस, एनर्जेटिक एक्सप्रेशंस और ट्रेडिशनल गरबा स्टेप्स को मॉडर्न फ्लेयर के साथ मिक्स करने की खूबी ने इस परफॉर्मेंस को यादगार ही नहीं, बल्कि बेहतरीन बना दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News