कनाडा में सिख को पगड़ी फाड़ने की धमकी

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2018 - 05:58 PM (IST)

 टोरंटोः कनाडा के प्रिंस एडवार्ड आइलैंड स्थित टिगनिश टाउन के एक क्लब में महिला ने सिख व्यक्ति को अपनी पगड़ी हटाने व फाड़ देने की धमकी दी और नस्लीय टिप्पणियां  कीं।

सीबीसी न्यूज  के अनुसार जसविंदर सिंह धालीवाल रॉयल कनाडियन लीजियन में अपने मित्रों के साथ पूल खेल रहे थे, जब प्रबंधन ने उनसे अपना पटका (सिखों द्वारा पहना जाने वाली स्कार्फ) हटाने को कहा क्योंकि पूर्व सैनिकों के सम्मान में सिर की टोपी हटाना उसकी नीति है। लीजियन कनाडा के पूर्व सैनिकों का संगठन है जिसमें वे लोग भी शामिल होते हैं जो सेना में काम कर चुके हैं।

बहरहाल, धार्मिक कपड़ों को सिर की टोपी पर प्रतिबंध लगाने की लीजियन की नीति से छूट दी गई है। घटना के वीडियो में एक महिला को पगड़ी को फाड़ डालने की धमकी देते दिखाया गया है और बार में एक संरक्षक अश्लील भंगिमा बना रहा है और कपड़े को हटाने को कह रहा है क्योंकि यह ‘कानून’ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लीजियन के अध्यक्ष स्टीफन गैलेंट ने बाद में कहा कि उसकी योजना उन लोगों से माफी मांगने की है क्योंकि धार्मिक कपड़ों को उसकी नीति से छूट हासिल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News