रूस में अमरीकी पत्रकारों पर लगेेगी रोक

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2017 - 02:26 PM (IST)

मास्‍कोः रूस के सरकारी चैनल को अमरीका द्वारा विदेशी एजैंट बताने के बाद जवाबी कार्रवाई के तहत रूस ने देश के संसद के लिए कवरिंग करने वाले अमरीकी पत्रकारों पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। अगले हफ्ते रूस की संसद इसपर विचार करेगी। रूस का यह निर्णय मीडिया की आजादी पर बड़ा सवाल होगा। दरअसल, रूस ने एक नियम बनाने का निर्णय लिया है जिसके तहत रूसी संसद के निचले सदन डूमा की कवरिंग के लिए अमरीकी पत्रकारों पर रोक लगाई जाएगी।

नियामक व नियंत्रण पर डूमा के चैंबर्स कमेटी के हेड ओल्‍गा सावास्‍टिनोवा ने कहा कि वह डूमा से अमेरिकी पत्रकारों पर रोक लगाए जाने वाले प्रस्‍ताव का परीक्षण कर रही थी। इससे पहले रूस की संसद के ऊपरी सदन ने सर्वसम्मति से एक विधेयक पारित किया और सरकार को अधिकार दिया कि वह अंतर्राष्ट्रीय मीडिया समूहों को ' विदेशी एजैंट' घोषित कर दे। इससे पहले अमरीका वित्त विभाग ने रूस के सरकारी चैनल को 'आरटी' विदेशी एजेंट करार दिया था। जिसके बाद रूस द्वारा यह कदम उठाया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News