23वें जलवायु सम्मेलन की मेजबानी को तैयार जर्मन

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2017 - 04:04 PM (IST)

बर्लिन:जर्मनी का शहर बॉन 23वें जलवायु सम्मेलन की मेजबानी करने को पूरी तरह से तैयार है। 6 से 17 नवंबर तक चलने वाले कॉप23 सम्मेलन के कारण पूरी दुनिया की नजरें बॉन पर टिकी रहेंगी। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से 20 से 25 हजार लोग इस सम्मेलन में आएंगे और पर्यावरण को बचाने की विश्व व्यापी कोशिशों को आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।

इनमें न सिर्फ दुनिया भर की सरकारों के प्रतिनिधि होंगे बल्कि 500 से ज्यादा गैर सरकारी संगठनों के लोग भी शामिल होंगे। यही नहीं, एक हजार पत्रकार भी इस आयोजन की कवरेज के लिए बॉन में होंगे। सम्मेलन के लिए बॉन में महीनों से तैयारियां चल रही थीं। सम्मेलन का मुख्य केंद्र राइन नदी के किनारे संयुक्त राष्ट्र की ईमारत के आसपास होगा। हालांकि शहर के दूसरे हिस्सों में आयोजन स्थल तैयार किए गए हैं। बॉन के विशाल राइनाऊ पार्क में तंबुओं वाला एक बहुत बड़ा परिसर तैयार किया गया है। इन तंबुओं में बिजली, इंटरनैट और हीटिंग तक, सब सुविधाएं हैं। 2 हजार लोग हफ्तों से लगे थे ताकि सब कुछ समय पर तैयार हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News