दिसंबर में सुधार की राह पर लौटा PMI

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2018 - 03:01 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत के सेवा क्षेत्र ने दिसंबर में मामूली वृद्धि करते हुए फिर से हल्की वृद्धि की राह पर लौट आया है। यह बात एक प्रतिष्टित मासिक सर्वेक्षण से सामने आई है। इसमें कहा गया है कि दिसंबर में कंपनियों के नए आर्डर में कुल मिला कर टिकाऊपन दिखा।  दिसंबर में कारोबार में रफ्तार जरूर दिखी पर रफ्तार अभी इस रिर्पोट की शुरुआत से अब तक वर्षों के औसत से कम है।

सेवा कंपनियों के परचेजिंग मैनजरों के बीच कराए जाने वाले इस सर्वेक्षण (पीएमआई) में दिसंबर माह का बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स यानी कारोबार गतिविध सूचकांक सुधर कर 50.9 रहा है जो नवंबर में 48.5 था। पीएमआई का 50 से ऊपर रहना कारोबार में विस्तार और इससे नीचे रहने पर संकुचन दर्शाता है। सर्वेक्ष करने वाली फर्म आईएचएस माॢकट की अर्थशास्त्री और इस रपट लेखिका आशना डोढिया ने कहा, ‘‘भारत के सेवा क्षेत्र में सुधार के संकेत दिखे हैं क्योंकि दिसंबर में इसमें मामूली बढ़त देखी गई है। हालांकि यह अभी भी कमजोर वृद्धि की राह पर बना हुआ है क्योंकि रपट बताती हैं कि माल एवं सेवाकर (जीएसटी) नए ग्राहकों को बांधने के प्रयासों में अभी भी बाधा बन रहा है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News