पैट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, पैट्रोल के दाम 80 रुपए के पार

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2018 - 10:29 AM (IST)

नई दिल्लीः देश भर में पैट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिस कारण आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में आज डीजल की कीमत 63 रुपए और मुंबई में पैट्रोल के दाम 80 रुपए प्रति लीटर को पार कर गए।

राजधानी में डीजल की कीमत नए रिकार्ड पर है। वैसे दोनों ही ईंधन वाणिज्यक महानगर में सबसे अधिक है। सरकार ने पिछले साल 15 अक्टूबर से दोनों ईंधन की कीमतों को रोजाना अंतर्राष्ट्रीय भावों के अनुरूप तय करने का निर्णय लिया था। इसके बाद एकाध मौके को छोड़कर दाम बढ़ते ही रहे हैं।

पैट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने का प्रयास
वहीं कल पैट्रोल यम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा हमारी कोशिश है कि पैट्रोल और डीजल को भी जीएसटी के तहत लाया जाए और इस पर केंद्र और राज्यों के बीच जल्द सहमति बन सकती है। प्रधान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, ‘‘हम कोशिश कर रहे हैं कि पैट्रोल, डीजल और केरोसिन को भी जीएसटी के तहत किया जाए और उम्मीद है जीएसटी परिषद में जल्द ही इस पर सहमति बनेगी।’’ 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News