हीथ्रो एयरपोर्ट को पछाड़ इंदिरा गांधी एयरपोर्ट ने बनाया नया रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2018 - 08:51 AM (IST)

नई दिल्लीः इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (आई.जी.आई.ए.) पर बढ़ते एयर ट्रैफिक ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। पिछले दिनों यहां से हुए फ्लाइट मूवमैंट की संख्या इतनी अधिक हो गई कि उसने वर्ल्ड के सबसे बिजी एयरपोर्ट में से एक लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट को भी पछाड़ दिया। इंडिया के किसी भी एयरपोर्ट के मुकाबले यह सबसे अधिक मूवमैंट रहा।

24 घंटे में 1300 से ज्यादा फ्लाइट मूवमैंट
दिल्ली एयरपोर्ट के एक अफसर ने बताया कि लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर 24 घंटे में अधिकतम 1300 फ्लाइट मूवमैंट होते हैं। इनमें टेक ऑफ  और लैंडिंग दोनों शामिल होते हैं। पिछले दिनों दिल्ली के आई.जी.आई. एयरपोर्ट के दोनों डोमैस्टिक और इंटरनैशनल टर्मिनल से हुए फ्लाइट मूवमैंट 1300 से भी ज्यादाहैं। हालांकि ऐसी स्थिति बहुत दिनों तक नहीं रही। अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में दिल्ली एयरपोर्ट पर इतनी अधिक जगह नहीं रह गई है कि और अधिक फ्लाइट मूवमैंट को सहन कर सके। यहां एक घंटे में अधिकतम 73 फ्लाइट मूवमैंट कराए जा सकते हैं। कई बार यह संख्या 73 से भी अधिक पहुंची है।

वर्ल्ड के टॉप-10 बिजी एयरपोर्ट की लिस्ट में शामिल होने के लिए अभी दिल्ली दूर 
अधिकारी का कहना है कि वर्ल्ड के टॉप-10 बिजी एयरपोर्ट की लिस्ट में शामिल होने के लिए तो अभी दिल्ली दूर है क्योंकि इसके लिए लगातार सालभर उतना एयर ट्रैफिक होना चाहिए जितना कि अन्य एयरपोर्ट पर नहीं होता हैण। अब वह दिन भी दूर नहीं जब दिल्ली का एयरपोर्ट वर्ल्ड के सबसे बिजी एयरपोर्ट की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। इसके लिए दिल्ली में एक और रनवे बनाया जाना होगा। साथ ही पुराने ए.टी.सी. टावर की जगह आधुनिक राडार और अन्य उपकरणों से लैस नए बनकर तैयार खड़े टावर से एयर ट्रैफिक मूवमैंट शुरू करने होंगे जिसमें लगातार देरी हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News