अमरीका में धोखाधड़ी का आरोपी भारतवंशी डाक्टर गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 05:58 PM (IST)

वॉशिंंगटनः अमरीका में भारतीय मूल के एक हृदय रोग विशेषज्ञ को प्रतिबंधित दवा का गैरकानूनी रूप से वितरण करने और हेल्थकेयर क्षेत्र में धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी डॉ. देवेंद्र पटेल नेवादा के रेनो शहर की संघीय अदालत में गुरुवार पेश हुआ।

उस पर नियंत्रित दवाएं जैसे कि ओक्सीकोडोन और हाइड्रोकोडोन का वितरण करने के 36 आरोप और हेल्थकेयर धोखाधड़ी के तीन आरोप लगाए गए। गैरकानूनी रूप से दवाओं के वितरण में अधिकतम 10 साल जेल की सजा और हेल्थकेयर धोखाधड़ी में भी अधिकतम 10 साल जेल की सजा सुनाई जा सकती है।

संघीय अभियोजकों ने आरोप लगाया कि मई 2014 से सितंबर 2017 तक पटेल ने वैध चिकित्सकीय उद्देश्य के बगैर अपने मरीजों को निषिद्ध दवाएं लिखी और उन सेवाओं की भी फीस ली जो उसने दी ही नहीं।  अमरीका में वर्ष 2016 में अधिक मात्रा में दवा लेने से 64,000 लोगों की मौत हो गई. इनमें से ज्यादातर मौतें नशीली दवाएं लेने के कारण हुईं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News