तिहाड़ जेल में संघर्ष में घायल हुए कैदियों में हिज्बुल सरगना सलाहुद्दीन का बेटा भी

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2017 - 10:44 PM (IST)

नई दिल्ली: सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में घायल हुए 18 लोगों में हिज्बुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन का बेटा भी है जो आतंकवाद के लिए धन के लेनदेन के मामलों में तिहाड़ जेल में बंद है।

तिहाड़ सेंट्रल जेल नंबर एक में 21 और 22 नवंबर की दरमियानी रात को निरीक्षण के दौरान तीन कैदियों ने तमिलनाडु विशेष बल के एक दिव्यांग अधिकारी पर हमला बोल दिया जिसके बाद बल के दूसरे जवानों ने इसे रोकने का प्रयास किया और संघर्ष में सलाहुद्दीन का बेटा सैयद शाहिद यूसुफ समेत सभी 18 कैदी घायल हो गए।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने बुधवार को जमा की गई एक रिपोर्ट में मंत्रालय को ये जानकारी दी। घायल कैदियों का परीक्षण एम्स में तीन डॉक्टरों की एक टीम कर रही है। पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए जिला जज के स्तर के एक अधिकारी की अध्यक्षता में एक तथ्यान्वेषी दल का गठन किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News