''पिता कर सकते हैं बेटियों से सैक्स और शादी'', मिस्र के मौलवी का बयान वायरल

punjabkesari.in Sunday, Nov 05, 2017 - 01:23 PM (IST)

काहिराः मिस्र के जाने-माने मौलवी ने बेटियों को लेकर एक विवादित बयान जारी कर मुस्लिम जगत में बवाल मचा दिया है। मौलवी ने कहा है कि इस्लाम पुरुषों को अपनी नाजायज़ बेटियों से शादी व सैक्स करने की इजाजत देता है इसलिए वे ऐसा कर सकते हैं। इमाम अल-शफी नाम के मौलवी ने कहा है कि नाजायज़ बेटियों का आधिकारिक तौर पर पिता से कोई संबंध नहीं रहता इसलिए वे अपने पिता से शादी करने लायक हैं। मौलवी ने यह बयान एक वीडियो के जरिए दिया जो अब काफी वायरल हो रहा है और लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। 

'द सन' के मुताबिक मिस्र के प्रसिद्ध अल-अजहर यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले अल-सेरसावी ने यह वीडियो शेयर किया है और दावा किया है कि अल-शफी मानते हैं कि अगर कोई बच्ची नाजायज रिश्तों की वजह से पैदा हुई है तो पिता उस बच्ची के साथ सैक्स और शादी कर सकता है क्योंकि सच में वह उस शख्स की बेटी नहीं है। इमाम का कहना है कि नाजायज बेटी अपने पिता का नाम से नहीं जुड़ती, इसलिए शरिया के मुताबिक वह उसकी बेटी नहीं। हालांकि, यह वीडियो साल 2012 का है लेकिन इंटरनेट पर अब शेयर किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News