ड्रोन से जुड़े विनियम दो माह के भीतर तैयार होने की संभावना : सिन्हा

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2017 - 05:40 PM (IST)

नई दिल्लीः नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा का कहना है कि मानवरहित विमानों (ड्रोन) के परिचालन के लिए नियम-विनियम दो माह के भीतर तैयार हो जाने की संभावना है। यह ‘उपयुक्त सीमाओं के साथ अपने वर्ग में सबसे बेहतर’ विनियम होंगे। एक कार्यक्रम दौरान सिन्हा ने कहा कि इस संबंध में मंत्रालय ने एक मसौदा दस्तावेज पिछले महीने जारी किया था और लोगों से उनकी राय मांगी थी। हमें 100 से अधिक सुझाव मिले हैं। हम इन्हें ड्रोन विनियम में शामिल करने की प्रक्रिया में हैं और अगले 30 से 60 दिन में इन्हें तैयार हो जाना चाहिए।’’  

कार्यक्रम में एक स्टार्टअप उद्यमी के सवाल के जवाब में सिन्हा ने कहा कि यह नियम सभी तरह के कामों और कारोबारों में ड्रोन के उपयोग के लिए मदद करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि हमारे पास उपयुक्त सीमाओं वाले अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ ड्रोन विनियम होंगे। आप जो करना चाहते हैं उसमें और सुरक्षा के बीच हमें संतुलन बनाना है इसलिए कुछ अच्छी रोक होना बेहतर होगा।’’ वर्तमान में विमानन नियम ड्रोन की बिक्री और खरीद के साथ उपयोग की अनुमति नहीं देते हैं। नागर विमानन महानिदेशालय ने अक्तूबर 2014 में आम नागरिकों के ड्रोन उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News