''चीन के विकास के लिए विदेशी मॉडल नामंजूर''

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2017 - 12:05 PM (IST)

बीजिंगः  चीन की सत्तारूढ़ ‘कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना’ (सीपीसी) विकास के चीनी मॉडल को न तो बाहर भेजेगी, न  ही विदेशी मॉडल को अपनाएगी। ये कहना है चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का। शी ने सीपीसी और दुनिया भर के राजनीतिक दलों के बीच एक उच्च स्तरीय वार्ता की शुरूआत के मौके पर अपने संबोधन में कहा, ‘‘हम अन्य देशों से चीनी परंपरा की नकल नहीं करेंगे।’’ सीपीसी की अध्यक्षता कर रहे शी ने साझा आधार बनाने को लेकर दुनिया के अलग अलग राजनीतिक दलों के साथ पार्टी से पार्टी के बीच एक नया मॉडल विकसित करने का प्रस्ताव दिया है।

इस मौके पर शी ने कहा कि वह चीन और अन्य देशों के बीच दोस्ताना संबंध बढ़ते देख कर खुश हैं। शी ने विभिन्न देशों की राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एक साझा भविष्य के साथ एक समाज निर्मित करने की पहल को एक अवधारणा से मूर्त रूप देने के लिए काम किया जा रहा है। सीपीसी ने अक्तूबर में 5 वर्ष में एक बार होने वाली कांग्रेस का आयोजन किया था जिसमें शी के दूसरे कार्यकाल की पुष्टि की गई थी।शी ने कहा, ‘‘मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि चीन और अन्य देशों के बीच मैत्रीय सहयोग बढ़ रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News