मेलबर्न में राहगीरों पर चढ़ा दी कार, 14 घायल

punjabkesari.in Thursday, Dec 21, 2017 - 04:31 PM (IST)

मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया में पुलिस ने मेलबर्न में सड़क के किनारे चल रहे राहगीरों पर कार चढ़ाने के लिए 2 लोगों को गिरफ़्तार किया है। विक्टोरिया राज्य की पुलिस का कहना है कि स्थानीय समय के अनुसार शाम साढ़े चार बजे एक सफ़ेद रंग की एसयूवी कार फ़्लाइंडर्स स्ट्रीट पर कई लोगों से टकराती हुई आगे बढ़ गई।

पुलिस के मुताबिक़ शहर के केंद्र में स्थित एक व्यस्त चौराहे पर ये घटना हुई है। इस घटना में 14 लोग घायल हुए हैं। कुछ की हालत काफ़ी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस घटना सोचसमझकर अंजाम दिया गया है लेकिन साथ ही ये भी कहा है कि फिलहाल इसे चरमपंथ से जोड़ना जल्दबाज़ी होगा।

इस सिलसिले में ड्राइवर और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। एक प्रत्यक्षदर्शी जिम स्टूपास ने बताया, "गाड़ी से लोगों से भरे खचाखच भरे चौराहे में पैदल यात्रियों को रौंदती हुए आगे बढ़ी। कार ड्राइवर ने ब्रेक लगाने या लोगों को बचाने की कोई कोशिश नहीं की।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News