कनाडाई PM ने समलैंगिकों से रोते हुए मांगी माफी, कहा-शर्मिंदा हूं

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2017 - 12:46 PM (IST)

टोरंटोः कैनेडियन प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रुडो ने समलैंगिक समुदाय के लिए उनके खिलाफ पिछले अन्याय के लिए ऐतिहासिक माफी मांगी है। उन्होंने  आंखों में आंसू भरकर दशकों से राज्य प्रायोजित उत्पीड़न और समुदाय को अस्वीकृति के लिए खेद व्यक्त किया।  

एक भावनात्मक भाषण में ट्रुडो  ने शर्मिंदगी और दु: ख व्यक्त करते हुए कहा कि ये अफसोस की बात है कि इस समुदाय को अब तक सिविल, सैन्य  सेवाओं से वंचित रख कर अपराधी की तरह माना गया और समाज में  यौन अभिविन्यास के आधार पर भेदभाव व अन्याय किया गया।

उन्होंने नम आंखों से माफी मांगते हुए समलैंगिकों से कहा "आप पेशेवर हैं, देशभक्त हैं और सब से ऊपर, आप निर्दोष हैं और आपके सभी दुखों के लिए आप न्याय और शांति के हकदार हैं।"  उन्होंने कहा कि "यह सामूहिक शर्म की बात है कि अब तक आपसे  इतने दुर्व्यवहार किए गए  और इसके लिए, हम वाकई क्षमा चाहते हैं।" 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News