बजट 2018: बैंकिंग सेक्टर के लिए बड़ा एेलान कर सकती है मोदी सरकार

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 11:05 AM (IST)

नई दिल्लीः वित्तमंत्री अरुण जेटली एक फरवरी को बजट 2018 पेश करने वाले हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि बजट में बैंकिंग सेक्टर को बड़ा बूस्ट मिल सकता है।  सरकार प्राइवेट बैंकों में 100 फीसदी एफ.डी.आई. को मंजूरी देने पर विचार कर रही है। सरकारी बैंकों के लिए भी एफ.डी.आई. की सीमा बढ़ सकती है। बता दें कि फिलहाल प्राइवेट बैंकों में 74 फीसदी विदेशी निवेश की इजाजत है।

बैंकिंग सेक्टर को होगा यह फायदा
जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्रालय, डीआईपीपी, आईबीए के बीच बातचीत जारी है। वित्त मंत्रालय इस संबंध में पीएमओ से मंजूरी ले सकता है। वहीं सरकारी बैंकों में एफ.डी.आई. 20 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करने पर विचार जारी है। विशेषज्ञों के मुताबिक एफ.डी.आई. बढ़ने से सरकारी बैंकों को पूंजी मिलेगी और बैंकिंग सेवा में सुधार होगा। साथ ही, बिजनेस बढ़ाने में मदद मिलेगी। बैंकों की शाखाएं नई टेक्नोलॉजी से अपग्रेड होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News