गुजरात के तट के निकट तेल टैंकर में आग लगी, चालक दल को बचाया गया

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 11:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के तट के निकट बुधवार को मर्चेंट नेवी के एक तेल टैंकर में आग लग गई, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। टैंकर में 30,000 टन हाई-स्पीड डीजल है। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि टैंकर में मौजूद तेल समुद्र में बिखरा है या नहीं। तेल टैंकर एमटी गणेश गुजरात के कांडला में दीनदयाल बंदरगाह से 15 नॉटिकल मील की दूरी पर है। खबर है कि आग बुधवार शाम छह बजे लगी।

भारतीय तटरक्षक ने तत्परता दिखाई और चालक दल के सभी 26 सदस्यों को बचा लिया। दो लोग जलने की वजह से जख्मी हैं। एक तटरक्षक अधिकारी ने बताया, ‘‘ चालक दल के डिब्बे में आग लगी और आग बुझाने के लिए प्रयास किए जा रहे है।’’ रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय तटरक्षक की इंटरसेप्टर बोट सी-403 मौके पर है और समुद्री सुरक्षा एजेंसी की प्रदूषण नियंत्रण टीम को सक्रिय कर दिया गया है। आग की स्थिति का पता लगाने के लिए डोॢनयर विमान को लगाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News