बेंगलुरु में बैटरी नवोन्मेषण केंद्र की स्थापना के लिए 50 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी ओला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 09:58 AM (IST)

बेंगलुरु, 18 जुलाई (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने बेंगलुरु में अत्याधुनिक बैटरी नवोन्मेषण केंद्र (बीआईसी) की स्थापना पर 50 करोड़ डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि बीआईसी दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक सेल अनुसंधान एवं विकास केंद्र होगा जिसमें सेल अनुसंधान एवं विकास के सभी पहलुओं से संबंधित 165 से अधिक आधुनिक लैब उपकरण होंगे।

इसमें बताया गया कि केंद्र में बैटरी पैक डिजाइन, फैब्रिकेशन और जांच की सभी क्षमताएं एक ही जगह उपलब्ध हो सकेगी।

बयान के मुताबिक, बीआईसी 500 पीएचडी धारकों और इंजीनियरों की भर्ती करेगा तथा भारत और अन्य वैश्विक केंद्रों के 1,000 शोधकर्ताओं का समर्थन भी इसे मिलेगा।

ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भाविश अग्रवाल ने कहा कि बीआईसी में बैटरी नवाचार के लिए आधुनिक प्रयोगशालाएं और आधुनिक उपकरण होंगे और यह इलेक्ट्रिक वाहनों के वैश्विक केंद्र बनने की ओर भारत की यात्रा को गति देंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News