इंफोसिस को कार्बन उत्सर्जन में कमी के प्रयासों के लिए मिला संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 04:11 PM (IST)

बेंगलुरु , 11 दिसंबर (भाषा) आईटी कंपनी इंफोसिस को जलवायु परिवर्तन को लेकर संयुक्तराष्ट्र का प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है। ‘ क्लाइमेट न्यूट्रल नाऊ ’ श्रेणी में उसे यह पुरस्कार दिया गया है।
इंफोसिस ने एक विज्ञप्ति में बुधवार को कहा कि उसे स्पेन के मेड्रिड में संयुक्तराष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में '' यूनाइटेड नेशंस ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन अवार्ड '' दिया गया।
कंपनी ने कहा है कि य ह पुरस्कार पाने वाली वह पहली भारतीय कंपनी है।
संयुक्तराष्ट्र हर साल जलवायु परिवर्तन से निपटने के प्रयासों में उत्कृष्ट योगदान करने वाली कंपनियों को क्लाइमेट एक्शन अवार्ड के माध्यम से सम्मानित करता है।इंफोसिस ने कहा कि उसे यह पुरस्कार उसके कार्बन उत्सर्जन कम करने के कार्यक्रम के लिए मिला है।
इंफोसिस ने यूएन क्लाइमेट चेंज ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन प्रोग्राम के प्रबंधक निकलस स्वेनिंगसेन के हवाले से बयान में कहा , " कार्बन उत्सर्जन को कम करने में इंफोसिस की यात्रा वास्तव में प्रेरणा देने वाली है। "


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News