रक्षाबंधन स्पैश्ल: भगवान शिव और लक्ष्मी जी के उपाय पूरी करेंगे हर मन्नत

punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2015 - 09:13 AM (IST)

श्रावण पूर्णिमा (रक्षाबंधन) के दिन श्रीविष्णु और लक्ष्मी जी पाताल लोक में रजा बलि के यहां जाते हैं और देवी लक्ष्मी उन्हें रक्षा सूत्र बांधती हैं। राजा बलि ने तपस्या कर के भगवान विष्णु जी से यह वर प्राप्त कर लिया कि वह बैकुंठ छोड़कर उसके साथ ही रहेंगे। विष्णु जी के बिना लक्ष्मी जी बेचैन हो उठीं। तब लक्ष्मी जी ने राजा बलि को राखी बांध कर उन्हें अपना भाई बनाया था और अपने पति विष्णु जी को उन्हें वापस लौटाने का वचन लिया था जिसे राजा बलि ने पूर्ण किया। 

आज सावन महीने का अंतिम दिन है। लक्ष्मी जी पाताल लोक में बलि को राखी बांधकर भगवान शिव को मुक्त करवाकर इसी दिन कैलाश की ओर प्रस्थान करती हैं।आज भगवान शिव कैलाश की ओर प्रस्थान करेंगे। शिव परिवार का विशेष पूजन करें। श्रावण पूजन करने से सभी अनिष्टों, अकाल मृत्यु व बाधाओ से मुक्ति मिलती है तथा जीवन में कुटुंब, धन-धान्य, समस्त सुख-समृद्धि, ऐश्वर्य से परिपूर्ण रहता है।
 
आज करें भगवान शिव के विशेष उपाय
 
*  कर्ज से मुक्ति पाने के लिए शिवलिंग पर पंचामृत अर्पित करें।
 
* विद्या प्राप्ति के लिए मिश्री और दूध अर्पित करें।
 
* गन्ने का रस अर्पित करने से धन के साथ मनभावन जीवनसाथी मिलता है।
 
* भगवान शिव के चंद्रमौलेश्वर स्वरूप का पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।
 
आज करें लक्ष्मी जी के विशेष उपाय
 
* शाम को पीपल के पेड़ पर कड़वे तेल का दीप अर्पित करें।
 
* आज मंदिर अवश्य जाएं श्रीविष्णु-लक्ष्मी को प्रणाम करने से सुख और समृद्धि प्राप्त होती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News