सावन में होगी त्यौहारों की बहार जानें, कब होगा शुभ मुहूर्त का आरंभ

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2015 - 10:30 AM (IST)

सावन 1 अगस्त से आरंभ होकर 29 अगस्त तक रहेगा। पहली अगस्त से श्रावण का कृष्ण पक्ष आरंभ हुआ है। इसलिए श्रावण मास का पहला सोमवार 3 अगस्त  को पड़ा तथा शेष 10,17 ,24 तारीखों को होंगे। सावन का अंतिम दिन 29 अगस्त को राखी के पावन पर्व पर होगा। 

इस मास के सोमवार पर उपवास रखे जाते हैं। कुछ श्रद्धालु 16 सोमवार का व्रत रखते हैं। श्रावण मास के मंगलवार के व्रत को मंगला गौरी व्रत कहा जाता है। जिन कन्याओं के विवाह में विलंब हो रहा है उन्हें सावन के महीने में मंगला गौरी का व्रत रखना फलदायक रहता है। सावन के महीने में सावन शिवरात्रि और हरियाली अमावस का भी अपना अलग महत्व है।
 
आने वाले विशेष पर्व
10 अगस्त- कामिका एकादशी
 
17 अगस्त- मधुश्रवा हरियाली सिंघारा तीज
 
20 अगस्त- नागपंचमी
 
26 अगस्त- पवित्रा एकादशी
 
29 अगस्त- श्रावण पूर्णिमा एवं रक्षा बंधन का शुभ समय दोपहर 1 बजकर 50 मिनट के बाद
 
विशेष: शुक्र 5 अगस्त से 20 अगस्त तक अस्त रहेगा और गुरु 12 अगस्त से 7 सितंबर तक अस्त रहेगा। इस अवधि में विवाह जैसे मांगलिक कार्य शुभ नहीं माने जाते। इसलिए पहली अगस्त के बाद विवाह के मुहूर्त 14 अक्तूबर से ही आरंभ होंगे।
 
—मदन गुप्ता सपाटू— 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News