आज है सावन की एकादशी, व्यापार-नौकरी में लाभ कमाने के लिए करें उपाय

punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2016 - 04:44 AM (IST)

सावन के महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए एकादशी का दिन महत्वपूर्ण है। शास्त्रों के अनुसार श्रावण कृष्ण एकादशी के प्रधान देवता विश्वेदेवा हैं। माना जाता है की इस दिन भगवान शिव का विधि-विधान से पूजन करने पर सभी देवों की उपासना हो जाती है। 
 
 
 
ज्योतिषशास्त्री कहते हैं कि इस विशेष तिथि को शिवलिंग पर बिल्वपत्र, धतूरा व आंकड़े के फूलों से पूजन करने पर व्यापार-नौकरी में लाभ कमाया जा सकता है।  
 
* आज के दिन किसी भी समय पर पीले रंग के कपड़े दान करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।  
 
* भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए तुलसी के पत्तों की माला चढ़ाएं। ऐसा करने पर सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा। 
 
* कन्या की शादी में कोई रुकावट आ रही हो तो पूजा वाले 5 नारियल लें। भगवान शिव की मूर्त या फोटो के आगे रख कर ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नाम:’ मंत्र का पांच माला जाप करें, फिर वो पांचों नारियल शिवजी के मंदिर में चढ़ा दें। विवाह की बाधाएं अपने आप दूर होती जाएंगी।  
 
* आजकल हर आदमी किसी न किसी कारण से परेशान है। कारण कोई भी हो, आप एक तांबे के पात्र में जल भर कर उसमें थोड़ा-सा लाल चंदन मिला दें। उस पात्र को सिरहाने रख कर रात को सो जाएं। प्रात: उस जल को तुलसी के पौधे पर चढ़ा दें। धीरे-धीरे परेशानी दूर होगी। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News