वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी!

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2016 - 03:09 PM (IST)

कटड़ा: बी.एस.एन.एल. द्वारा वैष्णो देवी में दर्शनों को आए भक्तों को वाई-फाई इंटरनैट सेवा उपलब्ध करवाने के लिए विभागीय टीमें तेजी से कार्य कर रही हैं। पहले चरण में कस्बे के मुख्य चौराहों के 200 मीटर के दायरे में इस सेवा का लाभ मोबाइल इंटरनैट यूजर उठा सकेंगे, जिसके लिए आज बी.एस.एन.एल. की विभागीय टीम द्वारा ट्रायल भी किया गया। एस.डी.टी.ओ. कटड़ा के.के. शर्मा ने बताया कि ट्रायल जारी है, जिसके बाद विभाग द्वारा इस सेवा को अन्य स्थलों पर शुरू करने हेतु निर्णय लिया जाएगा। 
 
आज के दौर में इंसान पूरी तरह से इंटरनैट व मोबाइल पर निर्भर है। दर्शनों के दौरान अक्सर यात्रियों को इंटरनैट के इस्तेमाल व ट्रेन की टिकट बुक करने हेतु साइबर कैफे की तलाश करते देखा जाता था, पर बी.एस.एन.एल. द्वारा इस पहल से वैष्णो देवी में दर्शनों को आए श्रद्धालुओं को काफी लाभ मिलेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News