जम्मू कश्मीर में आज फिर लगे भूकंप के झटके, स्कूल इमारत ढही

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2015 - 07:17 PM (IST)

जम्मू कश्मीर: मध्य कश्मीर में गांदरबल जिला के कंगन इलाके में मंगलवार सुबह आए भूकंप के झटके में सरकारी स्कूल की इमारत ढह गई। मध्य 60 के दशक में निर्मित प्राथमिक स्कूल इमारत पहले से विभिन्न भूकंप के झटकों में कमजोर हो गई थी और आज सुबह के झटके को सहन नहीं कर सकी।
 


मंगलवार सुबह कश्मीर घाटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का एपीसेंटर पाकिस्तान में था और रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई।
गांव के मुखिया मोहम्मद यूसुफ पासवाल ने कहा कि एक मंजिला इमारत में पिछले भूकंप के झटकों से दरारें पैदा हो गई थी। आज तडक़े लगभग 5.30 पर स्कूल इमारत ढह गई।


उन्होने कहा कि स्कूल के नवीकरण के लिए उन्होने संबंधित अधिकारियों से कई बार संपर्क किया लेकिन किसी ने उनकी गुहारों की सूध नहीं ली। अब वह स्कूल का तत्काल पुनर्निमाण और प्राथमिक से मिडल स्कूल से उन्नयन की मांग करते है।
उप जिला मजिस्ट्रेट कंगन जी.ए. मीर ने कहा कि क्षति के निरीक्षण के लिए तहसीलदार कंगन के नेतृत्व में अधिकारियों के दल को भेजा जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News