हुर्रियत ने भारत-पाक वार्ता का किया स्वागत

punjabkesari.in Thursday, Dec 10, 2015 - 01:05 PM (IST)

जम्मू कश्मीर :  हुर्रियत कांफ्रैंस (एम) ने आज भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता प्रक्रिया की बहाली का स्वागत करते हुए दोहराया कि कश्मीर मुद्दे के समाधान पर कोई भी वार्ता कश्मीरियों को शामिल किए बिना अधूरी है।
 


आज यहां मानवाधिकारों पर आयोजित सैमिनार को संबोधित करते हुए हुर्रियत (एम) चेयरमैन मीरवायज उमर फारुक ने कहा कि हम बैंकॉक और बाद में दो देशों के बीच बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पाकिस्तान यात्रा से नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच वार्ता प्रक्रिया की बहाली का स्वागत करते हुए। हालांकि कश्मीर पर दो देशों के बीच किसी भी तरह की वार्ता कश्मीर के लोगों को शामिल किए बिना अधूरी है। केन्द्र को कश्मीर की ओर एक लचीले रुख को दिखाना चाहिए।


अलगाववादी नेता ने कहा कि नई दिल्ली को समझ लेना चाहिए कि यह एक ऐसा मुद्दा नही है जिसको कालीन के नीचे धकेल दिया जाएगा बल्कि यह एक राजनीतिक मुद्दा है जिसके राजनीतिक समाधान की जरुरत है। साथ ही एक मानवीय मुद्दा है जो मानवों के कष्टों को समझने का आह्वान कर रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News