माेदी सरकार के सख्त तेवर, सेना से कहा- पाक को दें मुंहतोड़ जवाब

punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2016 - 03:08 PM (IST)

नई दिल्लीः पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर हो रही लगातार फायरिंग और स्नाइपर के इस्तेमाल के बाद माेदी सरकार ने तेवर सख्त कर दिए हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ को आदेश दिया है कि बीएसएफ पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे। साथ ही गृहमंत्री ने ये भी आदेश दिया है कि पाकिस्तान की हर नापाक हरकत पर पैनी नजर रखी जाए।

लगातार सीजफायर का उल्लंघन
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से बौखलाया पाकिस्तान सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। गोलाबारी की आड़ में पाकिस्तान का मकसद आतंकियों की घुसपैठ कराना है, लेकिन इस बीएसएफ की कड़ी चौकसी के कारण उसे बार-बार मुंह की खानी पड़ रही है। दरअसल, पाकिस्तान सर्जिकल स्ट्राइक काे दामन का दाग मान रहा है, जिसे दूर करने की कोशिश में वह बार-बार जम्मू-कश्मीर के हीरानगर, सांबा और अखनूर सेक्टर में फायरिंग कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News