अलगाववादियों को दी जा रही सुविधाओं पर रोक लगा सकती है केन्द्र सरकार

punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2016 - 02:01 PM (IST)

जम्मू: केन्द्र सरकार ने एक बड़े निर्णय के तहत कश्मीर के अलगाववादियों की नकेल कसने का मन बना लिया है। अलगाववादियों को दी जा रही तमाम सुविधाएं वापिस ली जा सकती हैं। यहां तक कि उनकी सुरक्षा को भी हटाया जा सकता है। सिर्फ सही नहीं बल्कि केन्द्र ने राज्य सरकार को भी कहा है कि वो अलगाववादियों को राज्य की तरफ से दी जा रही सुविधाएं वापिस ले।

गौरतलब है कि मीरवायज, गिलानी और यासीन मलिक जैसे अलगाववादी नेताओं पर एक करोड़ का खर्च आता है। इसमें से 95 प्रतिशत केन्द्र देता है जबकि पांच प्रतिशत राज्य सरकार वहन करती है। अब इन लोगों को एयर टिकट, सुरक्षा, मुफ्त इलाज, टैक्सी आदि की सुविध नहीं दी जाएगी। मौजूदा समय में इन लोगों की सुरक्षा में करीब 950 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News