कुपवाड़ा में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2016 - 01:00 AM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने उत्तरी कश्मीर में सीमावर्ती जिला कुपवाड़ा में सुरक्षा की स्थिति की आज समीक्षा की और शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच मजबूत समन्वय की जरूरत पर बल दिया

 सेना, सीआरपीएफ, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और असैन्य अधिकारियों के साथ कुपवाड़ा और हंदवाड़ा कस्बों में बैठकों की अध्यक्षता करते हुए विशेष महानिदेशक (समन्वय एवं कानून व्यवस्था) एसपी वैद्य ने कहा, ‘‘ राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी सुरक्षा बलों और एजेंसियों के बीच मजबूत समन्वय की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आम लोगों की समस्याओं को दूर कर और सामाजिक समस्याओं को दूर करके ही शांति कायम रखी जा सकती है।’’ सीमावर्ती इलाकों में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए वैद्य ने अधिकारियों से मजबूत समन्वय बनाए रखने और इस जिले में लोगों की सुरक्षा के लिए समय पर उपाय सुनिश्चित करने का आह्वान किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News