कुपवाड़ा में शहीद हुए कर्नल संतोष महादिक की पत्नी अब बनेगी सैन्य अफिसर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2016 - 03:43 PM (IST)

जम्मू कश्मीर: कर्नल संतोष महादिक का नाम पूरा देा जानता है। पिछले वर्ष उन्होंने कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से लोह लेते हुए शहादत हासिल की थी। उनकी पत्नी स्वाति महादिक जल्द ही आर्मी अफिसर बन सकती हैं।

असल में उन्होंने सेना में भर्ती होने की इच्छा जताई थी। उनकी उम्र सेना में भर्ती होने से ज्यादा थी। इस पर रक्षा मंत्री मनोहर परिकर ने बात की तो रक्षा मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी। संतोष महादिक फिजिकल टेस्ट पास कर चुकी हैं। उन्होंने परीक्षा भी उतीर्ण कर ली है। अब जल्द ही वह पति की तरह सेना में देश की सेवा करती नजर आएंगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News