कश्मीर में लश्कर के माड्यूल का पर्दाफाश, 2 गिरफतार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2015 - 05:28 PM (IST)

जम्मू कश्मीर : उतर कश्मीर के बारामुला जिला में सुरक्षाबलों ने एक व्यक्ति को गिरफतार कर उसके कब्जे से 45 हजार रुपए की नकली भारतीय मुद्रा बरामद करके लश्कर-ए-तोयबा आतंकवादी संगठन के वित्त पोषण माड्यूल का पर्दाफाश कर लिया।


सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा लश्कर को एक बड़े झटके के रुप में आतंक के वित्त पोषण माड्यूल का पर्दाफाश कर दिया गया।
उन्होने कहा कि खुफिया सूचना के आधार 53 आर.आर. और पुलिस के एस.ओ.जी. ने बारामुला-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंदरकूट क्रासिंग के पास तलाशी अभियान चलाया।


इस दौरान संक्षिप्त खोज के बाद एक व्यक्ति को गिरफतार किया गया और उसके कब्जे से 45 हजार की नकली भारतीय मुद्रा बरामद की गई। गिरफतार व्यक्ति की पहचान मुश्ताक अहमद डार निवासी रिंजी के रुप में हुई।


अधिकारी ने कहा कि पूछताक्ष के दौरान ऐजाज अहमद डार निवासी रिंजी जो श्रंृखला की अगली कड़ी थी को भी गिरफतार किया गया।
मुश्ताक अहमद डार ने मोहम्मद यूसुफ चोपान जो उतर कश्मीर में लश्कर के वित्त पोषणा और बंगलादेश से नकली भारतीय मुद्रा प्राप्त कर उसको वास्तविक मुद्रा में तब्दील करता था की भागीदारी का खुलासा किया। डार जिला के पट्टन इलाके में लश्कर के लिए माड्यूल के विकास की प्रक्रिया में था। आगे की जांच में और अधिक नामों का खुलासा होने की उम्मीद है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News