आतंकी घुसपैठ नाकाम कर ''हीरो'' बनें गुरनाम, गंभीर हालत देख बहन ने की ये मांग!

punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2016 - 05:54 PM (IST)

नई दिल्लीः पाकिस्तान के स्नाइपर की तरफ की गई फायरिंग में बीएसएफ के जवान गुरनाम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका जम्मू के अस्पताल में इलाज चल रहा है। बीएसएफ के मुताबिक, गुरनाम ने गुरुवार को आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम किया था। वह आतंकियों की घुसपैठ नाकाम करने के हीरो हैं। 

आतंकियों को भागने पर किया मजबूर 
बीएसएफ के आईजी डीके उपाध्याय ने कहा कि मैं कॉन्सटेबल गुरनाम की बहादुरी की प्रशंसा करता हूं। 19-20 अक्टूबर की रात जब आतंकी ने घुसने की कोशिश की थी, तो ये कॉन्सटेबल गुरनाम ही थे जिन्होंने आतंकियों को भागने पर मजबूर किया था। शायद गुरनाम ही उनका निशाना था, क्योंकि उसने पहले भी पाकिस्तान का मिशन फेल किया था।

सैनिक का इलाज विदेश में क्याें नहीं?
वहीं, गुरनाम के माता-पिता जम्मू के अस्पताल में ही हैं, जहां गुरनाम भर्ती हैं। वो लगातार दुआ कर रहे हैं कि गुरनाम जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। गुरनाम के पिता कुलबीर सिंह का कहना है कि मोदी जी से निवेदन है कि बीएसएफ जवानों के लिए अलग से अस्पताल हो। उन्होंने बेहतर इलाज के लिए बेटे को दिल्ली जाने के बात भी कही। वहीं, गुरनाम की बहन का कहना है कि अगर मंत्री इलाज के लिए विदेश जा सकते हैं, ताे फिर सैनिक क्यों नहीं?
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News