जेकेएसआरटीसी को छह महीने में 48 करोड़ रुपए की आय

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2016 - 04:16 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पिछले छह महीनों में अशांत माहौल के बावजूद सड़क राज्य परिवहन निगम ने 48 करोड़ रुपए की आमदनी की है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज बताया कि इस समय निगम के 833 वाहन कार्यरत हैं जिनमें 247 की मरम्मत की जा रही है और हिंसक घटनाओं के दौरान 184 वाहन नष्ट हो गए थे।  

उन्होने बताया कि आगामी सर्दियों के मौसम में दरबार परिवर्तन के दौरान 150 ट्रकों और 60 बसों का संचालन किया जाएगा।  इस बीच परिवहन मंत्री सुशील कुमार ने सभी संबद्ध विभागों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी है। इसमें डिजीटाइजेशन और अन्य आधुनिक तरीकों को अपनाया जाए्गा ताकि वाहनों का रखरखाव सही समय पर हो सके।

उन्होंने इन कार्यशालाओं की कार्यप्रणाली के बारे में 15 दिन में रिपोर्ट पेश करने को कहा है। उन्होंने निगम के प्रबंध निदेशक को मासिक आधार पर अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश भी दिए। 


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News