जम्मू- कश्मीर में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, घरों से निकले लोग

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2024 - 12:39 AM (IST)

जम्मूः जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार को दो बार हल्की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हालांकि नुकसान की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों भूकंपों का केंद्र किश्तवाड़ में था। 

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार किश्तवाड़ में रात 11 बजकर एक मिनट पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। उसने बताया कि भूकंप का केंद्र सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था। इलाके में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इसने बताया कि इससे पहले शाम पांच बजकर 20 मिनट पर 3.8 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि इसका केंद्र भी सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News