फ्रांस में भीषण बाढ़ से 17 लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2015 - 12:24 PM (IST)

पैरिस: फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में आए भीषण तूफान और उसके बाद आई बाढ़ से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और तीन लापता हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद ने रविवार को कहा, ""बुधवार को प्राकृतिक आपदा की घोषणा की जाएगी।

भूमध्यसागर के तट पर बसे और इटली की सीमा से लगे फ्रेंच रिवेरा में शनिवार शाम भारी बारिश हुई। फ्रांस के नाइस शहर में औसत वार्षिक बारिश का 10 फीसदी दो दिनों में ही हो चुकी है। उफनती ब्रेग नदी का पानी नजदीक के शहरों तक पहुंच गया।
 
केन्स शहर में 180 मिमी और मैंडलियू ला नैपोले में 160 मिमी बरसात हुई, जिसके कारण 35,000 से ज्यादा घरों की बिजली गुल हो गई। बचे हुए लोगों को इलाके से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए 450 बचावकर्मी और तीन हॉलीकॉप्टर घटना स्थल के उन हिस्सों तक पहुंच चुके हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News