यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा एक्शन, भारत समेत 5 देशों में अपने राजदूतों को किया बर्खास्त

punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2022 - 11:54 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः यूक्रेन-रूस के युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बड़ा कदम उठाया। जेलेंस्की ने भारत समेत पांच देशों में तैनात यूक्रेन के राजदूतों को बर्खास्त कर दिया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति की आधिकाारिक वेबसाइट पर प्रकाशित बयान के अनुसार, इन देशों में जर्मनी, भारत, चेक गणराज्य, नॉर्वे और हंगरी शामिल हैं। सबसे ज्यादा आश्चर्य जर्मनी में तैनात यूक्रेन के वरिष्ठ राजदूत एंड्री मेलनिक की बर्खास्ती पर हो रहा है। उन्होंने यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर सबसे मुखर आवाज बुलंद की थी। बयान में इन राजदूतों के बर्खास्तगी का कोई कारण नहीं बताया गया है। अभी तक यह भी साफ नहीं है कि इन राजनयिकों को कोई नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी या नहीं। 
PunjabKesari
24 फरवरी से रूस के हमले का सामना कर रहे यूक्रेन की सहायता के लिए जेलेंस्की लगातार अपील कर रहे हैं। उन्होंने अपने देश के राजनयिकों से भी दुनियाभर में यूक्रेन के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन और सैन्य सहायता को जुटाने का आग्रह किया है। माना जा रहा है कि इसी मिशन में फेल होने के कारण जेलेंस्की ने अपने पांच राजदूतों को उनके पद से हटा दिया है। हालांकि, इनके जगह पर अभी तक नए राजदूतों की नियुक्ति नहीं की गई है। 

भारत से भी यूक्रेन को नहीं मिली आपेक्षित मदद
रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन की चाहत भारत से हर संभव मदद लेने की थी। लेकिन, भारत सरकार ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह रूस का विरोध कर किसी देश का समर्थन नहीं करेगी। इतना ही नहीं, संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ लाए गए प्रस्तावों पर वोटिंग का भारत ने हर बार बॉयकॉट किया। इस कारण यूक्रेन ने कई बार नाराजगी भी जताई। इसके बावजूद पीएम मोदी ने युद्ध की शुरुआत में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से बात कर बातचीत के जरिए मुद्दों को हल करने की अपील की थी।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News