पुतिन के जाते ही ट्रंप से मिलने पहुंचे जेलेंस्की, कहा- इस बार पहले मजबूत सुरक्षा की गारंटी चाहिए
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 11:26 AM (IST)

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से जारी युद्ध को खत्म करने के लिए लगातार दोनों पक्षों से बातचीत कर रहे हैं। पुतिन से मुलाकात के बाद अब ट्रंप यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की से वॉशिंगटन में मिल रहे हैं। जेलेंस्की रविवार देर रात अमेरिका पहुंचे और उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार यूक्रेन को निश्चित रूप से सुरक्षा गारंटी मिलेगी। यूरोप के कई शीर्ष नेता भी इस बैठक में शामिल होंगे।
वॉशिंगटन पहुंचने के बाद जेलेंस्की ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर लिखा-"मैं वॉशिंगटन पहुंच चुका हूं। कल राष्ट्रपति ट्रंप और यूरोपीय नेताओं से मुलाकात होगी। हम सब चाहते हैं कि यह युद्ध जल्द और पूरी तरह खत्म हो। मुझे विश्वास है कि हमें यूक्रेन के लिए प्रभावी सुरक्षा गारंटी मिलेगी।"जेलेंस्की ने कहा कि नई सुरक्षा गारंटी उन पुरानी गारंटियों से अधिक मजबूत होनी चाहिए, जो 2014 में क्रीमिया पर रूस के कब्जे के समय बेअसर साबित हुई थीं। उन्होंने दोहराया कि यूक्रेन की जनता अपनी जमीन और आजादी के लिए लड़ रही है और रूस को इस युद्ध को खत्म करना ही होगा।
जहां यूक्रेन सुरक्षा गारंटी की उम्मीद कर रहा है, वहीं रूस ने भी उसी की मांग कर दी है।वियना में रूस के राजनयिक मिखाइल उल्यानोव ने एक्स पर लिखा-"रूस इस बात से सहमत है कि यूक्रेन को सुरक्षा का आश्वासन मिलना चाहिए। लेकिन मॉस्को को भी उसी तरह की उम्मीद करने का अधिकार है।" रूसी दूत ने साफ कहा कि भविष्य के किसी भी शांति समझौते में रूस की सुरक्षा गारंटी भी शामिल होनी चाहिए। यूरोपीय संघ के कई देशों ने भी इस बात का समर्थन किया कि समझौते के बाद यूक्रेन को भरोसेमंद सुरक्षा मिलनी चाहिए।
राष्ट्रपति जेलेंस्की की ट्रंप के साथ पिछली बैठक बहुत सकारात्मक नहीं रही थी। इस बार उन्होंने उम्मीद जताई है कि अमेरिका और यूरोप का शक्ति प्रदर्शन रूस पर दबाव बनाएगा और यूक्रेन में शांति बहाल होगी। ट्रंप की मध्यस्थता में यह बैठक इसलिए अहम है क्योंकि अब दोनों पक्ष यूक्रेन और रूस सुरक्षा गारंटी की मांग कर रहे हैं। आने वाले दिनों में यह स्पष्ट होगा कि क्या अमेरिका और यूरोप की गारंटियों से युद्धविराम और स्थायी शांति का रास्ता निकल पाएगा।