यूट्यूब ने म्यांमार की सेना के पांच चैनलों को किया बंद

punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 10:12 PM (IST)

यांगूनः यूट्यूब ने उसके दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में म्यांमार सेना द्वारा संचालित पांच चैनलों को बंद कर दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को इस बारे में घोषणा की। इस बीच, म्यांमार के राजनीतिक संकट को लेकर होने वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की विशेष बैठक से पहले देश में सुरक्षा बलों द्वारा हिंसक कार्रवाई किए जाने के बावजूद सैन्य तख्तापलट का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। 
PunjabKesari
यूट्यूब ने कहा कि वह अन्य ऐसी समाग्री की भी जांच कर रहा है जो उसके नियमों का उल्लंघन करती हैं। इससे पहले फेसबुक ने घोषणा की थी कि उसने म्यांमार की सेना से संबंधित सभी पेजों को अपनी साइट और इंस्टाग्राम से भी हटा दिया है। अब यूट्यूब ने भी ऐसा ही निर्णय लिया है। 
PunjabKesari
गौरतलब है कि म्यांमार में सेना ने एक फरवरी को तख्तापलट कर देश की बागडोर अपने हाथ में ले ली थी। सेना का कहना है कि आंग सान सू ची की निर्वाचित असैन्य सरकार को हटाने का एक कारण यह है कि वह व्यापक चुनावी अनियमितताओं के आरोपों की ठीक से जांच करने में विफल रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News