यमन सेना ने हौसी विद्रोहियों का ड्रोन गिराया

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 10:15 AM (IST)

दोहाः यमन के सरकारी बल ने देश के उत्तर-पश्चिम प्रांत में हौसी विद्रोहियों का ड्रोन मार गिराया है। स्थानीय मीडिया ने यमन सेना के हवाले से इसकी जानकारी दी। स्थानीय चैनल के अनुसार अल जावफ प्रांत में उड़ान के दौरान ड्रोन को नीचे गिरा दिया गया। हौसी विद्रोहियों ने कहा कि यह खबर उसी प्रांत में अरब गठबंधन के एक जेट को गिराए जाने के बाद आई है।

 

हौसी के मुताबिक गठबंधन ने बाद में जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की और हवाई हमले किए, जिसमें बच्चों सहित 35 लोग मारे गए थे। हौसी विद्रोहियों ने हाल ही में दुश्मन के लक्ष्यों का संचालन करने के लिए मानव रहित हवाई वाहनों का उपयोग सक्रिय रूप से शुरू कर दिया है। पिछले वर्ष सितंबर में हौसी ने सऊदी में तेल नियंत्रण में ड्रोन गिराने का दावा किया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News