यमनः विस्फोट में बारुदी सुरंग हटाने वाले 5 विदेशी विशेषज्ञों की मौत

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 12:31 PM (IST)

सनाः युद्ध के संकट से जूझ रहे देश यमन के मध्य प्रांत मारिब में रविवार को एक विस्फोट में बारुदी सुरंग हटाने वाले पांच विशेषज्ञों की मौत हो गई। सरकार समर्थक एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि पांचों मृतक विदेशी थे, जो बारुदी सुरंग हटाने की सऊदी प्रायोजित एक परियोजना पर काम कर रहे थे। हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि वे किस देश के थे।

अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट तब हुआ जब बारुदी सुरंगों को निष्क्रिय करने के लिए ले जाया जा रहा था। मारिब अस्पताल में एक चिकित्सक ने पुष्टि की कि अस्पताल में पांच शव लाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हादसे में कुछ अन्य लोग घायल भी हुए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार यमन के संघर्ष में मार्च 2015 से लेकर अब तक 10,000 लोगों की मौत हो चुकी है। इस युद्ध को संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया का सबसे खराब मानवीय संकट बताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News