अमरीका चीन संबंध ‘उतार चढ़ाव के दौर’ में:शी

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2016 - 01:51 PM (IST)

लीमा:चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग और अमरीका के बीच के रिश्तों में 'शांतिपूर्ण बदलाव' की बात कही है। APEC बैठक में बोलते हुए उन्होंने अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की तारीफ की।शी ने दोनों देशों के बीच के संबंध मजबूत करने में ओबामा द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।अमरीका राष्ट्रपति बराक आेबामा और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग की आखिरी मुलाकात हुई जिसमें चीनी नेता ने चेताया कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद दोनों महाशक्तियों के संबंध ‘उतार चढ़ाव के दौर’ में हैं।

ट्रंप का नाम लिए बिना शी ने उम्मीद जताई कि आेबामा ने उनके देश के साथ जिस रिश्ते को दुनिया में ‘‘सर्वाधिक महत्वपूर्ण’’ बताया था उसमें ‘‘शांतिपूर्ण तरीके से बदलाव होगा।’’दोनों नेताओं की कल पेरू की राजधानी लीमा में‘‘एशिया पैसेफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन’’(एपेक) शिखर सम्मेलन से अलग, मुलाकात हुई।चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने चीन के खिलाफ कई बार कड़ा रूख अपनाते हुए बीजिंग पर जलवायु परिवर्तन की ‘‘शुरूआत करने’’ और कारोबारी नियमों में धांधली करने का आरोप लगाया था।

ट्रंप के पास मुद्दों के अभाव को लेकर हतप्रभ व्हाइट हाउस ने वैश्विक नेताओं से ट्रंप को पूरी जानकारी हासिल करने के लिए कुछ समय देने का अनुरोध किया है।राष्ट्रपति पद पर आेबामा के कार्यकाल के दौरान अधिकतर समय चीन और अमरीका के बीच सहयोग में धीमा सुधार हुआ और उन्होंने विवादों के परिणामों को सीमित करने की कोशिश की।यह सब कुछ एशिया प्रशांत क्षेत्र में प्रभाव के लिए किया गया।ओबामा और चिनफिंग,दोनों ने ही ग्लोबल वॉर्मिंग से लड़ने के लिए किए गए पैरिस समझौते को लागू किए जाने की जोरदार वकालत की।ओबामा ने इसे दोनों देशों के साथ मिलकर काम करने की सफलता का एक उदाहरण बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News