बेटियों का सेना में शामिल होना अमरीकी राष्ट्रपति के लिए गर्व की बात

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2016 - 05:28 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने कहा है कि यदि उनकी बेटियां सेना में जाने का फैसला करती हैं तो उन्हें इस बात पर गर्व होगा।हालांकि उन्होंने यह भी माना कि उन्हें थोड़ी घबराहट भी होगी। आेबामा ने वर्जीनिया में एक सैन्य टाऊन हॉल में कहा,‘‘यदि मालिया और साशा फैसला करती हैं कि वे सेना में जाना चाहती हैं, तो मुझे उन पर गर्व होगा।’’

आेबामा ने कहा,‘‘अगर मैं कहूं कि इसे लेकर मुझे कभी चिंता नहीं होगी,तो यह झूठ होगा। क्योंकि बच्चे तो आपके लिए बच्चे ही होते हैं। और अगर मौका मिले तो आप उनकी बाकी की जिंदगी में उन्हें आराम दायक तरीके से रखना चाहेंगे। लेकिन यदि वे सेना में अपनी सेवाएं देती हैं तो मुझे गर्व होगा और मुझे लगता है कि जो भी माता-पिता अपने बच्चों को सेना में जाते देखते हैं, उन्हें गर्व होता है।’’ 

राष्ट्रपति दरअसल इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि यदि मालिया और साशा सेना में जाने में दिलचस्पी दिखाती हैं, तो वह उन्हें क्या सलाह देंगे? आेबामा ने जवाब में कहा, ‘‘मैं कहूंगा जाआे।’’उन्होंने कहा,‘‘जब मैं 18 साल का था, तो मैंने ‘सलेक्टिव सर्विस’ के लिए आवेदन किया था। तब वियतनाम युद्ध समाप्त हुआ ही था। तब कोई सक्रिय युद्ध नहीं चल रहा था। हमपर कोई हमला भी नहीं हुआ था। इसलिए मैंने दूसरा रास्ता चुन लिया और मैं हमारी सेना की सेवा नहीं कर सका।’’आेबामा ने कहा कि व्हाइट हाऊस में उनके कर्मचारियों में कई लोग एेसे हैं, जो खुद भी सेना में रहे हैं और अब उनके बच्चे भी सेना में हैं।वर्जीनिया में फोर्ट ली टाऊन हॉल में आेबामा ने कहा,‘‘शुरूआत में वे इसे लेकर घबराए हुए थे और अब वे देख रहे हैं कि किस तरह से उनके बच्चों के व्यक्तित्व का निर्माण हो रहा है।यह शानदार है। ’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News