दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का निधन, 112 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 11:35 PM (IST)

लंदनः दुनिया में सबसे अधिक वृद्ध जॉन अल्फ्रेड टिन्निसवुड का 112 साल की उम्र में निधन हो गया। सबसे अधिक बुजुर्ग व्यक्ति होने के खिताब करीब नौ महीने से उनके पास था। उनके परिवार ने एक बयान में बताया कि उत्तर पश्चिम इंग्लैंड में लिवरपुल के पास एक केयरहोम में टिन्निसवुड ने सोमवार को अंतिम सांस ली। उनका जन्म 26 अगस्त, 1912 को हुआ था। 

टिन्निसवुड ने अपनी लंबी उम्र का श्रेय ‘ विशुद्धत: अपने भाग्य' को दिया था। सेवानिवृत्त अकाउंटेंट और परदादा टिन्निसवुड को अप्रैल में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से जब सबसे अधिक उम्र के व्यक्ति का खिताब दिया गया था तब उन्होंने कहा था, ‘‘आप या तो लंबे समय तक जीवित रहते हैं या फिर कम समय तक और आप इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते।'' 

अगर इसका कोई रहस्य था, तो वह यह कि संयम ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। उन्होंने कभी धूम्रपान नहीं किया, शायद ही कभी शराब पी और हर शुक्रवार को मछली और चिप्स खाने के अलावा कोई विशेष आहार नहीं लिया। उनका जन्म टाइटैनिक के डूबने के कुछ ही माह बाद हुआ था। उन्होंने दो विश्व युद्ध देखे थे और द्वितीय विश्वयुद्ध में ‘ब्रिटिश आर्मी पे कोर' को अपनी सेवा दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News