58 अक्षर का है इस गांव का नाम, इसके पीछे बड़ी दिलचस्प है वजह
punjabkesari.in Sunday, Apr 08, 2018 - 01:51 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः यूनाइटेड किंगडम के वेल्स में आंगलेसी टापू पर स्थित एक सुदूरवर्ती गांव बड़ी संख्या में दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करता है। इसका आकर्षण इस बात को लेकर है कि यह विश्व में सबसे लम्बे नाम वाला गांव है। इसका आधिकारिक नाम (लान-वायर-पूल-गुइन-गिल-गो-गेर-यू-क्वीर्न-ड्रोब-ऊल-लानडस-इलियो-गोगो-गोच) है जिसमें कुल 58 अक्षर हैं। सितम्बर 2015 में जब इस गांव ने देश भर में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया तो टी.वी. पर मौसम की जानकारी देने वाले लियाम डटन रातों-रात मशहूर हो गए। दरअसल, उन्होंने मौसम पूर्वानुमान के बुलेटिन में गांव का पूरा नाम बड़ी सहजता से लिया था। उनके उस वीडियो को हफ्ते भर में यू-ट्यूब और फेसबुक पर 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा था।
जाहिर है कि गैर-वेल्स वासियों के लिए इसके नाम का सही-सही उच्चारण करना बेहद कठिन है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि इस नाम का कोई अर्थ नहीं है। वैसे इसका अर्थ भी इसके नाम जितना ही अजीबो-गरीब है। यह नाम वेल्स से अनुवादित किया गया है जिसका अर्थ है- ‘व्हाइट हेजल (नगर) की घाटी में तेज भंवर के निकट सेंट मेरी का गिरजाघर और लाल गुफा वाला सेंट सुलियो का गिरजाघर’। यह अजीब-सा नाम प्रचार की एक चतुर चाल के रूप में 19वीं शताब्दी में सामने आया। कहते हैं कि 1850 के दशक में जब इस गांव से होकर रेल लाइन बिछाई जा रही थी, तो एक व्यक्ति ने टापू पर आने वाले यात्रियों को इस गांव की ओर आकर्षित करने के लिए यह नाम सुझाया था। इस तरीके ने काम भी किया और यहां से गुजरने वाले पर्यटक इसकी ओर आकर्षित होने लगे।