नहीं रही अपनी 5 पीढ़ियां देखने वाली गोरिल्ला

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2018 - 11:08 AM (IST)

कैलिफ़ोर्नियाः दुनिया की सबसे अधिक आयु वाली मादा गोरिल्ला अब नहीं रही. विला का जन्म 1957 में कांगो में हुआ था और वो 60 साल की थी। कैलिफोर्निया के सेन डियागो ज़ू सफारी पार्क ने शुक्रवार को  यह जानकारी दी। इस मादा गोरिल्ला ने अपनी5 पीढ़ियां देखी थी। मौत के वक्त उसके परिवार के सदस्यों ने उसे घेरा हुआ था।

सफारी पार्क में जानवरों की देखभाल करने वाले पेगी सेक्सटन कहते हैं, "बहुत कम ही गोरिल्ला इतनी उम्र तक जिंदा रहते है।आमतौर पर गोरिल्ला 35 से 40 साल तक ही जीवित रह पाते हैं।"

सफारी पार्क में स्तनधारी जीवों की देखरेख करने वाले रैंडी रीचेज़ नोे कहा कि र्कान्सस के लिटिल रॉक ज़ू में 61 साल की ट्रुडी बूढ़ी गोरिल्ला की देख भाल कर रही थी। विला की तरह पिछले साल भी एक कोलो नाम की मादा गोरिल्ला की भी मौत हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News