विवादित कानूनः अबॉर्शन के लिए लेनी पड़ेगी रेपिस्ट की मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2017 - 01:09 PM (IST)

आरकन्सॉः अमरीका के राज्य आरकन्सॉ में एक विवादित कानून लागू होने जा रहा है। इस कानून के तहत अब किसी भी महिला को अबॉर्शन (गर्भपात) कराने से पहले उस पुरुष की मंजूरी लेनी होगी जिससे वह गर्भवती हुई है। यहां तक कि बलात्कार के मामलों में भी अगर कोई महिला अबॉर्शन कराना चाहती है तो उसे अपने रेपिस्ट से इसके लिए पूछना होगा और उस पुरुष के पास अबॉर्शन के लिए न कहने का भी पूरा हक होगा।

यह कानून मार्च में ही बन गया था लेकिन इसे जुलाई के अंत से लागू किया जाएगा। कानून के मुताबिक अगर कोई 18 साल से कम उम्र की लड़की अबॉर्शन करवाना चाहती है तो इसका फैसला लेने का हक उसके माता-पिता को होगा। इस कानून का विरोध हो रहा है। विरोधियों का कहना है कि कानून के पचड़े की वजह से महिलाओं का अबॉर्शन करवाना बेहद मुश्किल हो जाएगा। इस बिल के खिलाफ सिविल एंड रिप्रोड्रक्टिव राइट्स ऑर्गनाइजेशन ने याचिका दाखिल की है। इस याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होनी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News