यहूदी त्यौहार में महिलाओं को लेकर जारी हुआ ये फरमान !

punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2016 - 05:31 PM (IST)

यरूशलम: शुक्कोह यहां सात दिनों तक चलने वाला यहूदी धर्म के प्रमुख त्यौहारों में एक है। इस साल ये त्यौहार 16  से 23 अक्तूबर तक चलेगा लेकिन इससे पहले ही महिलाओं के लिए जारी फरमान को लेकर एक पोस्टर चर्चा में है।  

इस्राइली शहर यरूशलम के मिया शारिम कस्बे में कट्टरपंथियों ने पोस्टर लगाकर कथित तौर पर महिलाओं से शुक्कोह त्योहार के दौरान मुख्य सड़कों पर न निकलने की अपील की है। पोस्टरों में महिलाओं से इस त्योहार के दौरान कम से कम बाहर निकलने की भी अपील की गई है। मिया शारिम इस्राइल के सबसे पुराने कस्बों में है।

6 साल पहले स्थानीय हाईकोर्ट ने महिलाओं और पुरुषों के लिए किए गए सड़क के विभाजन पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन इन पोस्टरों से जाहिर है कि कट्टरपंथी तबका ऐसे विभाजन को जारी रखना चाहता है।



सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News