विमान में महिला यात्री का बिगड़ी तबीयत, बार-बार गई टॉयलेट तो मचा बवाल, रद्द करनी पड़ी उड़ान

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 06:56 PM (IST)

New York: अमेरिका में एक एयरलाइन की फ्लाइट उस समय सुर्खियों में आ गई, जब एक महिला यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने पर बीच उड़ान में ही उसे रद्द करना पड़ा। यह कोई तकनीकी खराबी या मौसम की समस्या नहीं थी-बल्कि कारण था एक यात्री का लगातार टॉयलेट जाना और गंभीर फूड पॉइजनिंग, जिसने पूरी यात्रा को बाधित कर दिया। यह घटना तब हुई, जब उभरती हुई एक्ट्रेस मेघन रीनर्टसन पुर्तगाल में एक फिल्म प्रीमियर में शामिल होकर अमेरिका लौट रही थीं। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उड़ान से एक रात पहले उन्होंने एक हैमबर्गर खाया, जिसके बाद उन्हें फूड पॉइजनिंग हो गई।

 

विमान में बैठते ही उनके पेट में तेज दर्द और ऐंठन शुरू हो गई। स्थिति गंभीर होती देख वह तुरंत टॉयलेट की ओर दौड़ीं। मेघन ने बताया कि अगले  20 मिनट तक वह टॉयलेट में फंसी रहीं  और लगातार दस्त व उल्टी होती रही। इस दौरान कई बार फ्लाइट अटेंडेंट को उनकी मदद के लिए आना पड़ा। केबिन क्रू ने उन्हें उल्टी के लिए बैग उपलब्ध कराए, लेकिन हालत बिगड़ने के कारण अन्य यात्रियों को टॉयलेट इस्तेमाल करने से रोक दिया गया। स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरलाइन ने विमान को अगली उड़ान से पहले पूरी तरह साफ करने का निर्णय लिया और फ्लाइट को रद्द कर दिया।

 

स्थिति इतनी खराब हो गई कि मेघन को व्हीलचेयर पर विमान से बाहर लाना पड़ा । उनका सामान एयरपोर्ट पर ही दे दिया गया और उन्हें होटल भेज दिया गया। होटल पहुंचने के बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और उन्हें बार-बार बाथरूम जाना पड़ा। मेघन, जो सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं, ने टिकटॉक पर अपने 2 करोड़ से ज्यादा दर्शकों को इस घटना का पूरा हाल सुनाया और यात्रियों से माफी मांगी। उन्होंने कहा-“अगर मेरी वजह से किसी यात्री को परेशानी हुई या उनकी यात्रा प्रभावित हुई, तो मैं दिल से माफी मांगती हूं। उस समय मैं बेहद दर्द और शर्मिंदगी में थी।”यह घटना न सिर्फ यात्रियों के लिए असुविधाजनक रही, बल्कि यह दिखाती है कि उड़ान के दौरान अचानक स्वास्थ्य समस्या आने पर एयरलाइन को किस हद तक आपात कदम उठाने पड़ सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News