महिला का ब्रेस्ट पेट में, डॉक्टर हैरान !
punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2016 - 03:42 PM (IST)

बीजिंगः दुनिया में अजबीगरीब हरकते होती रहती है, ये तो सब जानते हैं लेकिन ऐसा भी कुछ होगा शायद ही किसी ने सोचा हो। जापान में रहने वाली एक महिला को उस समय शर्मसार होना पड़ा जब अचानक उसकी ब्रेस्ट पेट में आ गए। सुनकर आपको हैरानगी जरूर होगी लेकिन यह सच है।
इस लड़की ने डॉक्टर को बताया कि उसकी कई सालों पहले ब्रेस्ट की सर्जरी हो चुकी थी। क्योंकि शुरूआत के टाइम में उसके ब्रेस्ट काफी छोटे थे और पेट काफी फैला हुआ था। डॉक्टर ने पाया कि लड़की wang ने बूब्स बढ़ाने के चक्कर में amazingel का सहारा लिया जिसके वजह से उनका ऐसा हाल हुआ।