घंटों वॉशरूम जाने का करती रही इंतजार, क्रू ने नहीं जाने दिया तो महिला ने प्लेन के फर्श पर किया पेशाब

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 08:44 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका की स्पिरिट एयरलाइन के प्लेन के फ्लोर पर एक महिला ने पेशाब कर दिया। महिला का कहना है कि प्लेन के क्रू ने उसे कई घंटों तक प्लेन का वॉशरूम इस्तेमाल नहीं करने दिया था, इसलिए उसे ऐसा करने पर मजबूर होना पड़ा। महिला यात्री ने दावा किया है कि उसने दो घंटे तक इंतजार किया और जब वह बर्दाश्त नहीं कर सकी तो उसने प्लेन के फर्श पर ही पेशाब कर दिया।

 

महिला की इस घटना को कैबिन क्रू के एक सदस्य ने रिकॉर्ड किया है। स्पिरिट एयरलाइन्स ने जो वीडियो शेयर किया है उसके कैप्शन में लिखा है कि उड़ान में एक अफ्रीकी अमेरिकी महिला ने फर्श पर पेशाब कर दिया क्योंकि वह उड़ान भरने के बाद शौचालय खुलने का इंतजार नहीं करना चाहती थी। इस मामले को लेकर स्पिरिट एयरलाइन ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News