स्टॉकहोम में ईरानी दूतावास बाहर कुरान जलाने पर भड़की महिला, प्रदशनकारी छिड़का खतरनाक स्प्रे
punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 01:08 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः स्टॉकहोम में ईरानी दूतावास के बाहर शुक्रवार को कुरान-जलाने के प्रदर्शन के दौरान एक महिला भड़क गई और उसने इस्लाम-विरोधी कार्यकर्ता पर आग बुझाने वाला खतरनाक स्प्रे छिड़क दिया। हालांकि, स्वीडन की पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया। घटनास्थल के वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सलवान मोमिका की ओर दौड़ती है और उस पर सफेद पाउडर छिड़कती है।
इससे बाद पुलिस अधिकारी उसे हिरासत में ले लेते हैं। सुरक्षित दिख रहीं मोमिका अपना प्रदर्शन फिर से शुरू देती हैं, जिसे पुलिस द्वारा अधिकृत किया गया था। पुलिस प्रवक्ता टोवे हैग ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान विरोध जताने वाली महिला की पहचान की जा रही है। इस्लाम-विरोधी प्रदर्शनों की श्रृंखला में इराक की एक शरणार्थी मोमिका ने कुरान की बेअदबी की है जिसकी कई मुस्लिम देशों ने कड़ी निंदा की है।