12 बच्चे होने के बाद भी महिला करना चाहती है दूसरी शादी, सामने रखी ये शर्त

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 10:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बढ़ती मंहगाई के बीच लोग आज के समय में 2-3 बच्चे ही पैदा करते है। लेकिन इस बार कुछ ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने 12 बच्चों को जन्म दिया है। आपको बता दें कि वेरोनिका मेरिट अभी और बच्चे पैदा करना चाहती है, इसलिए उन्होंने फिर से शादी करने का फैसला लिया है। वेरोनिका ने एक बार फिर शादी करने के फैसला लिया है। हालांकि, उन्हें शादी के लिए ऐसे शख्स की तलाश है, जिसके पहले से ही 10 बच्चे हों। वह ऐसा क्यों करना चाहती हैं, वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

वेरोनिका ने बताई दूसरी शादी की वजह

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, वेरोनिका का कहना है कि ‘मुझे वास्तव में रैडफ़ोर्ड्स जैसे परिवारों से जलन होती है, जिनके 22 बच्चे हैं। इसलिए मैं और बच्चे चाहती हूं, इसके लिए मैं दूसरे पति की तलाश करूंगी, मैं ऐसा पति चाहती हूं, जिसके पहले से ही दस बच्चे हों।’

PunjabKesari

वेरोनिका मेरिट ये हैं 12 बच्चे

वेरोनिका के सबसे बड़े बच्चे का नाम विक्टोरिया है, उसकी उम्र 23 साल है। जबकि अन्य बच्चों के नाम और उनकी उम्र इस प्रकार है– एंड्रयू (18 साल), एडम (17 साल), मारा (15 साल), डैश (14 साल), डार्ला (12 साल), मार्वलस (10 साल), मार्ताल्या (8 साल), अमेलिया (6 साल), डेलिलाह (5 साल), डोनोवन (3 साल) और मोडी (एक साल) है. वेरोनिका के घर में इन बच्चों के सोने के लिए नौ बेड हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News